शिक्षक दिवस पर राधा कृष्ण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ByDhan Singh Bist

Sep 6, 2023

स्कॉलर्स होम भुजान मे धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव – —

 शिक्षक दिवस पर राधा कृष्ण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने किया प्रतिभाग

हेमचंद लोहनी  खैरना

स्कॉलर्स होम भुजान में शिक्षक दिवस के अवसर पर राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 बच्चों ने कृष्ण राधा बनकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रातः काल से ही बच्चे दूरदराज क्षेत्रो से राधा-कृष्ण बनकर विधालय पहुँचे ‘ प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में बांटा गया प्रथम ग्रुप ए नर्सरी केजी तथा ग्रुप बी कक्षा 1 से कक्षा 5 तकके विद्यार्थियों का तथा ग्रुप सी कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों का बनाया गया था। जिसमें प्रथम ग्रुप ए में जानवी पिनारी ने प्रथम प्रिंस ने द्वितीय तथा रुद्रांश व जितेंद्र ने तृतीय स्थान तथा ग्रुप बी में गौंराशी लोहनी ने प्रथम तेजस बरगली ने द्वितीय तथा देवांश लोहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ‘ तृतीयग्रुप में दीपांशु बिष्ट प्रथम दीक्षा चौहान द्वितीय तथा तेजस्वी बरगली व अंजलि बिष्ट ने तृतीयस्थान प्राप्त किया।

सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रधानाचार्य हेमचंद्र लोहनी तथा आनंद खाती वह हेमलता लोहनी द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए आज के आज के कार्यक्रम के निर्णनायक मंडल में मोनिका आर्या , पुष्पा तथा कृपाल बिष्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई मंच का संचालन दीपा वर्गली व पूजा नेगी ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिमरन चौहान नेहा जंतवाल तथा हेमा नेगी ने  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *