पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर थाना श्यामपुर पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना श्यामपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी की हासिल ।
थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत 7 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी व शारीरिक शोषण करने पर परिजनों द्वारा गुरुवार को थाना श्यामपुर पुलिस से संपर्क किया गया। जिस पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की धर पकड़ के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सी.ओ सिटी समेत अधीनस्थों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए प्रकरण में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस पर त्वरित कार्रवाई के तहत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा आसपास एवं संदिग्धों से मैन्युअली पूछताछ एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश की गई और मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहे अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र सत्यपाल शर्मा निवासीग्राम खाई खेड़ी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 विनय मोहन द्विवेदीमहिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार शामिल थे
थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।