श्यामपुर पुलिस ने युवक को सट्टे की खाई बाडी करते हुए किया गिराफ्तार।
लालढांग
एसएसपी हरिद्वार द्वारा आपराधिक गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियो पर कडी नजर रखे जाने के आदेश के अनुपालन में थाना श्यामपुर पर संदिग्ध व आपराधिक कार्यो में लिप्त व्यक्तियो पर कडी नजर रखने हेतु थाना स्तर पर प्रभावी गश्त व पिकेट डयूटीयां नियुक्त की गयी।
16मार्च को थानाश्यामपुर पुलिस केकानि अनिल रावत का0 कृष्ण कुमार की गश्ती टीम ने चण्डीघाट माजरा बस्ती से एक व्यक्ति को सट्टे की खाई-बाडी करते हुये रंगे हाथ दबोचा जिसके कब्जे से सट्टा डायरी व नगद 1250/रू0 बरामद किये गये बरामदगी के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर थाना श्यामपुर ला गया पूछताछ में उसने अपना नाम रवि उर्फ पहाडी 27वर्ष पुत्र प्रेम निवास निवासी चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार बताया।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।