सडककिनारे छलका रहे थे जाम श्याम पुर पुलिस ने 35का किया चालान।
*सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 35 युवकों के विरुद्ध तूफानी कार्यवाही*
*जाम झलकाने वालों की बारात का जनता ने किया स्वागत पुलिस ने किया सत्कार*
*फुटपाथ को अय्याशी का अड्डा बनाने वालों पर, कार्यवाही पर जताया आभार, कुल 17500 रूपये वसूले*
Ssp हरिद्वार महोदय के आदेश के क्रम में सड़क किनारे जाम छलकाने वालों पर कार्यवाही की गई।
जिस संबंध में थाना स्तर से विभिन्न टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर अचानक दबिश दी गई जहां पर रोड किनारे शराब पी रहे लोगों को धड़ाधड़ दबोचकर थाने लाया गया और किसी भी प्रकार की ना-नुकुर को साइड करके, सभी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।
अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई इस कार्यवाही की जद में 35 युवक आए। सभी ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही।
“श्यामपुर” पुलिस की इस कार्रवाई की जहां इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है तो वहीं सड़क किनारे जाम छलकाने वालों के होश भी ठिकाने आ गए हैं।
थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया सडक किनारे शराब पीने वाले 35 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 17500 रूपये वसूले तथा सभी ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही।