सहकारी समिति की जबरन जमीन कब्जाने पर तीन नामजद वअन्य पर मुकदमा दर्ज
लालढांग
थाना श्याम पुर में राजेश कुमार पुत्र बुद्ध राम लिपिकबहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लि0 लालढांग विकास खण्ड बहादराबाद ने तहरीर देकर क्षेत्र के ग्राम-पीलीपडाव में स्थित सहकारी समिति की जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राजेश कुमार ने तहरीर में ग्राम पीलीपडाव में स्थित राजस्व अभिलेख में दर्ज समिति की 0.3290 हेक्टेयर भूमि (खसरा नं0-14) पर लगी सुरक्षा तारबाड के सीमेंट के खम्भों को तोड़कर जबरन कब्जा करने के आरोप में लियाकत पुत्र अतरद्दीन, खुर्शीद पुत्र लियाकत व यासीन पुत्र लियाकत इमानत पुत्र लियाकत व आदि निवासी ग्राम पीलीपडाव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सहकारी समिति की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।