सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय बिजनौर में वाहन चालकों को सुरक्षा की दिलाई।
देवेन्द्र सैनी बिजनौर।
द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय बिजनौर में वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए शपथ दिलाई गई।
मंगलवार को परिवहन कार्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के अवसर पर वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए आरटीओ प्रशासन शिव शंकर सिंह ने कहा कि हम सबका दायित्व हैं कि सड़क सुरक्षा के प्रति हम लोग जागरुक रहे हैं उन्होंने कहा कि टू व्हीलर वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें कर चालक एवं सहयात्री सीट बेल्ट का प्रयोग करें अत्यधिक गति से वहां न चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें न करें वहां को हमेशा अपनी लेने में चलाएं वाहनों पर रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें तथा शराब पीकर वाहन न चलाएं तथा समय-समय पर वाहन चालक अपनी आंखों की जांच करते रहे।
ए आरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राविधिक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ट्रांसपोर्टर नीरज तुली मोहम्मद शाहिद रामगोपाल सिंह सत्य प्रकाश अंकित कुमार अमित कुमार सोहनलाल मनीष कुमार कमल कुमार शैलेंद्र वर्मा भानु प्रताप नईम अहमद युसूफ एडवोकेट सोमपाल उपाध्याय देवेंद्र सैनी सुरेंद्र कुमार मोदी सहित अनेक वाहन चालक ट्रांसपोर्टर एवं कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।