सारथी फाउंडेशन का द्वितीय वार्षिक उत्सव 4 सितम्बर को आयोजित।

ByDhan Singh Bist

Sep 3, 2023

सारथी संस्था द्वारा सामाज के पर्यावरण,रोजगार,शिक्षा, मेघावी बच्चेव विभिन्न विभूतियां को किया जाएगा सम्मानित। 

उत्तराखंड की संस्कृति से सम्बंधित संनदेशातमक गीत संगीत नाट्य रूपांतरण शिक्षा रोजगार और पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रमों होगा आगाज।  

दया जोशी हल्द्वानी। 

     सारथी फाउंडेशन समिति के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त ने बताया कि सारथी फाउंडेशन का द्वितीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 4 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से रूद्राक्ष बैंकेट हाल नवाबी रोड़ पर आयोजित होगा,

संस्था संस्थापक संयोजक नवीन पन्त ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में वार्षिक उत्सव को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल है जिसको लेकर उनके द्वारा रचनात्मक, सांस्कृतिक और उत्तराखंड की संस्कृति से सम्बंधित संनदेशातमक गीत संगीत नाट्य रूपांतरण शिक्षा रोजगार और पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रम किया जाएगा ,

सारथी संस्था द्वारा सामाज के पर्यावरण,रोजगार,शिक्षा, मेघावी बच्चे अन्य बहुआयामी सामाजिक क्षेत्र से जुड़े सम्मानित जनों को सम्मानित किया जाएगा,

संस्थापक संयोजक नवीन पन्त ने बताया कि वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है कार्यक्रम को लेकर सभी सारथी फाउंडेशन समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *