सार्वजनिक रूप से जाम छलकाना पडा भारी श्यामपुर पुलिस ने करी चालानी कार्रवाई।
*सार्वजनिक स्थानो व ढाबो में बैठकर जाम छलकाना युवको को पडा भारी, ढाबा संचालक के खिलाफ मुकदमे की तैयारी*
श्याम पुर
वरिष्ठ पुलिस हरिद्वार द्वारा सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबो में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरूद्द कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, दिशा निर्देशों के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों/शराब की दुकानों व सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 24 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर रूपए 12,000/-* संयोजन शुल्क वसूल किया गया ।
श्यामपुर पुलिस द्वारा कांगड़ी स्थित एक ढाबा के संचालक के विरूद्ध आबकारी अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृत की कार्यवाही की जा रही है।
श्यामपुर पुलिस द्वारा सभी लोगो को भविष्य के लिए भी चेतावनी दी गई है कि कोई भी सार्वजनकि स्थान पर न तो शराब पिलायेगा न शराब पियेगा ।