सितंबर-अक्टूबर में निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन।

  • Home
  • सितंबर-अक्टूबर में निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन।

जिला टेनिस एसोसियेशन, नैनीताल,  द्धारा सितम्बर अक्टूबर में निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का किया जायेगा आयेजन ।

दया जोशी हल्द्वानी     

टेनिस खिलाड़ीयो व खेल प्रेमियों के लिए बडे  हर्ष का विषय है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला टेनिस एसोसियेशन, नैनीताल द्वारा दिनांक 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023,( तीन दिवसीय) कुमांऊ स्तरीय निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीएलएम एकेडेमी, गोरापडाव निकट हल्द्वानी में किया जाएगा। इस शिविर में कुमांऊ क्षेत्र के 6 वर्ष से 18 वर्ष के बालक व बालिकाओ को भारत वर्ष के सुप्रसिद्ध टेनिस प्रशिक्षक व टेनिस खिलाड़ी श्री प्रदीप पंत, द्वारा टेनिस प्रशिक्षण दिया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि प्रदीप पंत की विश्व सीनियर टेनिस के सिंगल्स इवेंट में वर्तमान रैंकिंग 22वीं व डबल्स इवेंट में 15वीं है, जबकि भारत में सिंगल्स इवेंट में प्रथम स्थान पर हैं। प्रशिक्षण शिविर में 18वर्ष से अधिक आयु के बिगनरस् व नियमित खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर प्रातःकालीन 6 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ होकर सायम् 6.30बजे समाप्त होगा, जबकि अपरान्ह में 12 बजे से अपरान्ह 2बजकर 30 मिनट तक भोजनावकाश रहेगा। सचिव डीटीए, नैनीताल हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इस निःशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में टेनिस को प्रमोट कर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है। इस टेनिस शिविर के प्रायोजक संयुक्त रूप से वसुन्धरा सोसाइटी व वेदांता नेत्रालय हल्द्वानी हैं। इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय जिला टेनिस एसोसियेशन, नैनीताल, कोहली कॉलोनी, मुखानी रोड, हल्द्वानी में निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं, समस्त ट्रेनीस हेतू सूक्ष्म जलपान व्यस्था भी डीटीए, नैनीताल द्वारा की गई है।