सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पंचायती जमीन मुक्त कराने की मांग
: श्यामपुर के ग्राम प्रधान पर लगाया पूर्व में पंचायत की जमीन कब्जाने का आरोप
आर वी शर्मा। सजनपुर बाहर पीली निवासी नरेश ने सीएम हेल्पलाइन में दी शिकायत में श्यामपुर के ग्राम प्रधान पर पंचायत की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए कब्जा मुक्त करने की मांग की है।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पत्र में लिखा गया है कि योगेश कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी श्यामपुर नोआबाद ने एक आवासीय पट्टा जिसका खसरा नंबर 292म क्षेत्रफल 100 वर्ग गज दिनांक 4.2.1995 को स्वीकृत हुआ था। जिसका वह पात्र नहीं था। बताया कि इसके अलावा 100 वर्ग गज अवैध कब्जा भी किया हुआ है। योगेश कुमार के नाम से पूर्व में ही काफी पैतृक संपत्ति है, ऐसे में उन्हें सरकारी जमीन किस आधार पर दी गई। उनकी जमीन का खसरा नंबर 71 ग्राम श्यामपुर नोआबाद, व खसरा नंबर 65 सजनपुर पीली है। आरोप लगाते हुए कहा कि योगेश कुमार वर्तमान में श्यामपुर के ग्राम प्रधान पद पर काबिज हैं। मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि उस पट्टे को किसी पात्र व्यक्ति को स्वीकृत किया जाए जिससे एक परिवार का भला हो सके। साथी उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए कब्जा मुक्त करने की मांग की है।