सीओ सिटी ने आगामी त्यौहारों को लेकर गोष्ठी का किया आयोजन  

ByDhan Singh Bist

Mar 9, 2025

सीओ सिटी ने आगामी त्यौहारों को लेकर गोष्ठी का कियाआयोजन  

 

लालढांग

 श्यामपुर थाना के पुलिस चौकी लाल ढांग के प्रांगण में रविवार को सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी द्वारा आगामी त्यौहार होली एवं रमजान के दृष्टिगत श्यामपुर क्षेत्र के *सम्भ्रान्त व्यक्तियो/ सी0एल0जी0 मेम्बरो, व्यापारियो* आदि लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया,। 

सीओ सिटी ने गोष्ठी में पहुंचे सी0एल0जी0 मेम्बरो, सम्भ्रान्त व्यक्तियो व्यापारियों आदि को होली व रमजान पर्व को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाने एवं शासन/प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया, साथ ही उक्त पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराने तथा पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वो द्वारा आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी ।

गोष्ठी में पहुंचे लोगों द्वारा पुलिस को हर संभव अपनी तरफ से सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। 

 

गोष्ठी में थानाध्यक्ष श्यामपुर  नितेश शर्मा , चौकी प्रभारी लालढांग  गगन मैठाणी भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान राजपाल बगियाल सरिता अमोली, डिंपल शर्मा, मदनपाल, गगन कर्णवाल, ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी, अनीस अहमद, रिहान मलिक, हकीमुल्लाह उस्मानी, नौशाद मंसूरी आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *