सुभद्रा बडोला नारी शक्ति ट्रस्ट ने किया कन्या पूजन। 

ByDhan Singh Bist

Apr 17, 2024

सुभद्रा बडोला नारी शक्ति ट्रस्ट ने किया कन्या पूजन।

ट्रस्ट की संरक्षक हिमानी शर्मा ने नव दुर्गा पूजन के बाद कन्या पूजन कर कन्याओं का आशीर्वाद लिया । 

  देहरादून/डोईवाला   चैत्र मास की नवमी के अवसर पर सुभद्रा बडोला नारी शक्ति ट्रस्ट वैष्णो माता मंदिर डोईवाला में नवमी के अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया ट्रस्ट की संरक्षक हिमानी शर्मा द्वारा लगातार 9 दिन तक नवरात्रों का व्रत रखकर आज नवदुर्गा नवमी के अवसर पर कन्या पूजन कर कन्याओं के पैर छूकर व चुनरी ओढ़ाकर विधि विधान से पूजन कर कन्याओं को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।

चैत्र मास के नवरात्रि पर्व के चलते कुछ लोगों द्वारा अष्टमी पूजन कर नवरात्र का समापन किया जाता है वहीं अधिकांश लोगों द्वारा नवरात्रि पर्व के चलते 9वेंदिन बुधवार कोआज प्रातः काल से ही घरों में नवरात्रि पूजन किया गया । 

 नवरात्र की नवमी को मंदिरों व घरों में देवी आराधना कर कुल देवी का पूजन किया जाता है। वहीं अष्टमी व नवमी को कन्या पूजन कर देश दुनिया में घरो में सुख–समृद्धि बनाए रखने के लिए माता से प्रार्थना की गयी ।

 ट्रस्ट की संरक्षक हिमानी शर्मा ने नव दुर्गा पूजन के बाद कन्या पूजन कर कन्याओं का आशीर्वाद लिया । 

 

   नवदुर्गा पूजन के अवसर पर मुख्य रूप से वैष्णवी, सुनैना, रक्षा, शगुन, देविका, गीता, सोना, अगम, विजेंद्र, विश्लेंद्, विनायक, लक्ष्य आदि लोगों ने पहुंच कर भोग प्रसाद ग्रहण किया । 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *