सूरजमल सैनी का सैनी समाजने किया अभिनंदन  

ByDhan Singh Bist

Aug 2, 2024

 सूरजमल सैनी   का सैनी समाजने किया अभिनंदन  

देवेन्द्र सैनी बिजनौर

एयर फोर्स फ्लाइंग ऑफिसर के पद से सेवानिवृत होकर घर लौटे सूरजमल सैनी का सैनी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मोहल्ला भरत विहार निवासी सूरजमल सैनी 38 वर्ष पूर्व वायु सेवा में भर्ती हुए थे वह कर्नाटक हैदराबाद बेंगलुरु जयपुर कानपुर गोरखपुर लखनऊ में सेवारत रहे। देश प्रेम राष्ट्र भक्ति से सराबोर सूरजमल सैनी लखनऊ से सेवानिवृत हुए हैं

वह गुरुवार को अपने परिजनों सहित बिजनौर पहुंचे जहां महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर एवं अंतर्राष्ट्रीय सैनी समाज मार्गदर्शन एवं एकता संघ के पदाधिकारी ने उनका भव्य स्वागत किया तथा उनके देश प्रेम की चर्चा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सैनी समाज के लोगों ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक मास्टर राजपाल सैनी अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी कोषाध्यक्ष डॉक्टर शिवराज सैनी सचिव देवेंद्र सैनी एवं अंतर्राष्ट्रीय सैनी समाज मार्गदर्शन एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर अनिल सैनी युवा प्रदेश अध्यक्ष मोहित सैनी तथा उनकी पत्नी सुमन सैनी पुत्र कार्तिक सैनी राजकुमार सैनी देवेश कुमार सैनी सहित समस्त परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *