सोमवार को अलग-अलग आग लगने की घटनाएं पहली घटना कनखल में दिन के समय परमानंद भंडार के बाहर धूप में खड़ी कार से अचानक आज की लपटें उठने लगी। वहीं दूसरी घटना भी दिन के समय ऋषिकेश में बीटीसी परिसर में खड़ी दो बसों में आग लग गई ।आग लगते ही आसमान में काला धुंआ छा गया। आग की ऊंची लपटे उठता देख हर कोई डर गया। आग की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड का दी गई। सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची फायर की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप घारण कर लिया। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, किन्तु प्रयास असफल रहे। तत्काल मामले की जानकारी दमकल व पुलिस को दी गई। आग लगते ही आसपास खड़ी बसों को वहां से हटाया गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दोनो बसψé जलकर राख हो गयीं।