स्याही देवी ने जीता फाइनल मैच। 

ByDhan Singh Bist

Jan 20, 2024

स्याही देवी क्रिकेट टीम   ने जीता फाइनल मैच। 

 दयाजोशी हल्द्वानी/ अल्मोड़ा

 अल्मोड़ा  के गांव चौना में शोर बूबू क्लब चौना द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्याही देवी ने जीता टॉस जीतकर कप्तान दीपक गोस्वामी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्याही देवी की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में देहोलो की टीम को 214 रन का लक्ष्य दिया जवाब में देहोली की टीम 18 ओवर में 195 रन ही बना पाई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री धन सिंह रावत ने विजेता उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरित किए फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दीपक गोस्वामी को दिया गया नवीन भट्ट को प्रतियोगी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया आदि नेगी ने फाइनल मैच में अच्छी विकेट कीपिंग की

फाइनल में राजू जोशी की बल्लेबाजी देखने के लिए क्षेत्र से काफी ग्रामीण आए थे नवीन भट्ट ने प्रतियोगिता में एक शतक लगाया इस अवसर पर आयोजक मंडल से कमल मेहरा, राहुल मेहरा, रविन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान, उपप्रधान सहित गांव चौना क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामणी मौजूद रहे। सभी खिलाड़ियों को आलू और शानदार सूजी खिलाई गई समापन अवसर पर राजू जोशी ने कहा कि दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों में पहाड़ जैसा साहस रखकर खेल का इतना बड़ा आयोजन करना एक मिशाल है इसके लिए उन्होंने आयोजक मंडल एवं गांव क्षेत्र के खेलप्रेमियों का ह्रदय से आभार प्रकट किया। इधर स्याही देवी टीम की जीत पर स्याही देवी, शीतलाखेत, बडगल भट्ट, ढैली, सड़का, मटीला, आदि गांव में जश्न का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *