स्वच्छता मिशन अभियान के अंतर्गत गांव में कीटनाशक छिड़काव कराया

  • Home
  • स्वच्छता मिशन अभियान के अंतर्गत गांव में कीटनाशक छिड़काव कराया

स्वच्छता मिशन अभियान के अंतर्गत गांव में कीटनाशक छिड़काव कराया

     बिजनौर। संचारी रोग निवारण हेतु गांव में एंटी लारवा तथा खरपतवार नाशक स्प्रे कराकर गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का संकल्प लिया

गांव के रास्तों गलियों नालियों में संचारी रोग निवारण हेतु एंटी लारवा एवं खरपतवार नाशक स्प्रे कराया।

स्वच्छता मिशन अभियान के अंतर्गत गांव में कीटनाशक छिड़काव कराया

 

नजीबाबाद ब्लॉक के गांव माह राय पुर शेख उर्फ दिनों डी में ग्राम प्रधान सरोज सैनी एवं प्रधान पति डॉ रविंद्र सैनी ने स्वच्छता मिशन अभियान के अंतर्गत गांव के रास्तों गलियों नालियों में संचारी रोग निवारण हेतु एंटी लारवा एवं खरपतवार नाशक स्प्रे कराया। प्रधान पति डॉ रविंद्र सैनी ने बताया कि गांव में समय-समय पर एंटी लार्वा स्प्रे कराया जाता है तथा मच्छरों को भगाने हेतु फॉगिंग की जाती है जिस गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखा जा सके उन्होंने ग्राम वासियों का आह्वान किया है कि वह गांव के रास्तों नालियों में कूड़ा इकट्ठा ने होने दें एक निश्चित स्थान पर कूड़ा डालें और गंदा पानी ना रुकने दे। अनावश्यक रूप से पानी का इस्तेमाल न करें और नलों को खुला नहीं छोड़े। गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखना सभी ग्राम वासियों का कर्तव्य है इस पुनीत कार्य में सभी लोग सहयोग करें।