स्वयंसेवी संस्था फ्यूंली ने वन विभाग के सौजन्य से किया पौधारोपण।
रायवाला
स्वयंसेवी संस्था ” फ्यूंलीरजि. ने उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला के तहत रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम कर आयोजित कर पौधारोपण किया।
संस्था द्वारा वन विभाग के सौजन्य से वन विभाग की सत्यनारायण चौकी व वन विश्राम भवन क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया जिनमें मुख्य रूप से आम अमरूद हरड बहेडा आँवला जामुन सिल्वर ओक पीपल आदि पौधों का रोपण किया गया
संस्था के संस्थापक आचार्य सुमन धस्माना ने बताया संस्था द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के फलदार छायादार औषधीय पौधे को वितरित किये गये।
पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य दिव्य बेलवाल एवं वन क्षेत्रधिकारी महेश सेमवाल ने संयुक्त रूप से पीपल का पौधा लगा कर इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा यह पौधा धर्म संस्कृति एवं अध्यात्म व पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रख मानव से लेकर विभिन प्रजाति के जीव जन्तुओं को शुद्ध आक्सीजन देने का कार्य करता है जिससे इस पौधे का पर्यावरण को संतुलित व संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कार्यक्रम में आए ग्रामीणों को अपने घर आंगन व आसपास पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया ।
पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक आचार्य सुमन धस्माना सेवानिवृत्त सुबेदार देवेन्द्र जोशी, दिनेश सिंह , एस पी जखमोला, उप वन क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार वन दरोगा विक्रम सिंह पुण्डीर , नेहा पाल वनआरक्षी ,हिमाँशु , विनोद नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बवीता रावत वीना बंग्वाल चन्द्रकांताबेलवाल, अनिता जुगरान, विवेक रावत, प्रकाश पाण्डेय ,भगवती प्रसाद सेमवाल, संजय पोखरियाल ,भागीरथी भट्ट उमा अनीता बीना सुषमा आदि ने पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण किया ।
.