किशनपुर वार्ड नं० 3 में हनुमान मन्दिर के बाहर नालियों में कीचड़ और गंदगी का अम्बार, वार्डवासी नाराज
Daya Joshi
किच्छा, किशनपुर वार्ड न०3 की नालियों की साफ-सफाई का दावा नगर पालिका लगातार करती आ रही है, लेकिन नालियों की सफाई की हकीकत इनमें भरी गंदगी और कचरा खुद बयां कर रही है। गंदगी के हालात यह हैं कि कचरा उन्हीं में भरा पड़ा है। बालाजी पुरम स्थित बालाजी संकट मोचन मंदिर के बाहर वाली नालियों में भयंकर कीचड़ और बदबूदार गंदगी बज़बज़ा रही है। मंदिर जाने वाले रास्ते पर सड़क ही नही बनाने व नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी कालौनी के चौराहे पर भरा रहता है। जिसके कारण कालोनी निवासी महिला, बुजुर्ग तथा बच्चो को मन्दिर आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किशनपुर की नालियां नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलती स्पष्ट नजर आ रही है। नालियों की सफाई ना होने से बदबू और गंदगी से इनके आसपास बसे लोगों को जीना दुश्वार हो गया है। एक ही बरसात में घरों में पानी घुसने से लाखों रुपए का नुकसान कालौनी वासियों को हर साल करना पड़ता है। बावजूद इसके कोई ठोस योजना नगर पालिका द्वारा इन नालियों की सफाई की नहीं बनायी गयी है। यहां मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण बरसात के दिनों में कालोनी में बीमारी फैलने की आशंका बनती जा रही है। कालौनी वासियों का कहना है कि नालियों की सफाई के मामले में कई बार नगर पालिका में लिखित व मौखिक शिकायतें की गयी है। परन्तु वार्ड मेम्बर , विभागीय अधिकारी तथा किच्छा नगर पालिकाध्यक्ष कोई भी समस्या सुनने को तैयार नहीं है। स्थिति इतनी खराब है कि 6-6 महीने में एक बार सफाई कर्मचारी कालौनी में पहुंचते है।