हाईवे पर डाक कांवड़ का जोर डीजे पर सुनाई दे रहा भोले बाबा के नाम का शोर ।
फाल्गुनी कावड़ यात्रा अपने अंतिम चरण पर हाईवे पर डाक कावड़ का पूरी तरह से हाईवे पर कब्जा सरपट बाइक व डी सी एम टे्क्टरआदि वाहनों पर जबरदस्त डीजे की धुन पर डांक कांवरिया अपने गंतव्य की ओर गंगा जल भरकर रवाना हो रहे हैं।
तथा हर कावड़ के ग्रुप को अपने निर्धारित समय के अनुसार जबरदस्त जल्दी पहुंच कर भोले नाथ पर जल चढ़ाने की जल्दी लगी हुई है जिससे हाईवे पर डांक कावड़ ही नजर आ रही है।