हाथी की विद्युत लाइन की चपेट में आकरदर्दनाक मौतl
श्याम पुर के सजनपुर गाँव में रविवार रात लगभग 9 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब धान की फसल खाने के लिए आए एक हाथी की विद्युत लाइन से टकराने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक हाथी की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना गाँव के पास स्थित धानके खेत हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी धान के खेत में घुसते समय पास से गुजर रही उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन से अनजाने में टकरा गया। करंट की तेज चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची घटना की सूचना पर हरिद्वार प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने घटनास्थल का मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया। तथा आगे की कार्रवाई के लिएअधिनिस्थो को निर्देशित किया।
वन विभाग की टीमों द्वारा बडी मुश्किल से हाथी के शव को खेतसे हाइड्रा मशीन से निकालकर ट्रेलर मशीन में रखकर ले जाया गया।