राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम कर अल्मोड़ा सड़क हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि ।
लालढांग।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा सड़क हादसे में मृतकों की आत्मा शांति के लिए चंडी घाट स्थित बाबाहट योगी जी के आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत हितेश दास जी महाराज महंत सतीश गिरी जी ने संचालन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्री प्रमोद डोभाल ने किया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उत्तराखंड के शहीदों को याद किया गया तथा अल्मोड़ा सड़क हादसे में मृतकों की आत्मा शांति के लिए पीपल के वृक्ष के नीचे दीप व मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम में बोलते हुए संतोष सेमवाल ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस ग्राम गाजी वाली में मनाया जाना था।परंतु अल्मोड़ा की घटना को देखते हुए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में तेज सिंह रावत, सत्येंद्र सिंह रावत, रमेश रतूड़ी, संतोष सेमवाल, करण लोधी, जयप्रकाश टोपाल, मुन्ना ठाकुर, अक्षय कुमार, मनोज कुमार, पवन पंत भुवन काला, मामराज बिष्ट, हर्ष वर्मा ,आकाश आदि उपस्थित रहे।