श्यामपुर पुलिस ने चौपाल लगाकर जन जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित ।
थाना श्यामपुर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र केग्राम श्यामपुर व सज्जनपुर पीली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर थाना क्षेत्र के गांवो में चौपाल लगाकर जन जागरूकता कार्यक्रम* आयोजित किया गया।
चौपाल में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने चौपाल में पहुंचे लोगों को नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में *नशा मुक्त शहर नशा मुक्त गांव* के सम्बन्ध में चर्चा की व गांवो में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के लिए अवगत कराया गया।
स्कूल के छात्र छात्राओं को आपरेशन *नई किरण* के सम्बन्ध में नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
*नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को हां, नशे को ना* के तहत चौपाल में पहुंचे लोगों को शपथ दिलाई गई तथा *गौरा शक्ति एप,* *उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप एवं साइबर क्राइम* *यातायात सुरक्षा* के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
चौपाल में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान योगेश चौहान अतर सिंह मुकेश कुमार सूर्या, मास्टर शहजाद, तरुण कुमार, कर्ण दास, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।