2 करोड़ 46 लाख से बनेगी हरिद्वार ग्रामीण की चार किमी सडके।
ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का धन्यवाद किया।
लालढांग,। हरिद्वार ग्रामीण के गाँव पीली पढ़ाव , दूधला दयालवाला और हर्षिवाला में राज्य योजना के तहत करीब 2 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से 4 किमी० इंटरलोकिंग सड़को के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद सड़को का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। ग्रामीणों ने सड़को के निर्माण की शासन और राज्यपाल से स्वीकृति मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत का हृदय से धन्यवाद किया।
स्थानीय ग्रामीण बलदेव सिंह, जीत सिंह, अर्जुन सिंह, किशन बहादुर, जयपाल, कुलवंत सिंह, प्रकाश पंवार आदि का कहना है कि दूधला दयाल वाला के ग्रामीणों को दशकों से सड़क का इंतजार था। विधायक के प्रयास से उम्मीद जागी है। ग्रामीण सरकार और विधायक के सदा आभारी रहेंगे। कहा कि सभी नेता अपने वोट बैंक के अनुसार विकास कराते है। पहली बार विधायक अनुपमा रावत ने चहुमुखी विकास की पहल की है।
वही हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि क्षेत्र का विकास लगातार जारी है। राज्य सरकार से सहयोग के साथ क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सकेगा। जिसके लिए हम प्रयासरत है। अभी आचार सहिता से पहले 4 सड़को की स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।