20 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्ते, 100 लिटर लाहन नष्ट
:पुलिस ने आबकारी अधिनियम में किया मुकदमा दर्ज
आर वी शर्मा।लालढांग। श्यामपुर पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
अवैध शराब की तस्करी रोकने और नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत जनपद में जोरदार तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार देर रात पुलीस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नोरंगाबाद गांव में एक व्यक्ति कच्ची शराब की तस्करी करता है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी, कंस्टेबल रमेशसिह , रविंद्र भंडारी, मोहनने घेराबंदी की तो एक व्यक्ति कच्ची शराब निकालते हुए पकड़ा गया, उसके पास से एक गेलन में 20 लीटर कच्ची शराब के साथ ही एक सो लिटर लाहन बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया। पुलिस उसे पकड़ थाने ले आई, जहां पूछताछ में उसने अपना नामबबलू पुत्र स्वर्गीय रामशरण बताया। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।