301 ग्रामचरस सहित एक युवक को श्यामपुर पुलिस ने दबोचा

ByDhan Singh Bist

Dec 12, 2024
301 ग्रामचरस सहित एक युवक को श्यामपुर पुलिस ने दबोचा
श्यामपुर पुलिस का अवैध मादक पदार्थों के सौदागरों के विरुद्ध लगातार धर पकड़ अभियान जारी है। 
    श्यामपुर/ हरिद्वार
उत्तराखंड नशा मुक्त अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व  उच्चाधिकारी गणो  के निर्देशन मे नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध  हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस के द्वारा  बुधवार को  चैकिंग/ गश्त के दौरान थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक युवक  को चरस सहित धर दबोचा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 301 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम वीर सिंह,41वर्ष पुत्र श्री जंगली सिंह निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार बताया। नशे के सौदागरों के खिलाफ श्यामपुर पुलिस का लगातार धरपकड अभियान जारी है चरस के सौदागर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 
उ0नि0 मनोज रावतका० राहुल देव का0  रमेश सिंह शामिल रहे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *