50 पीस ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को श्यामपुर पुलिसने किया गिरफ्तार।
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार* द्वारा नशा मुक्त देवभूमि के तहत कार्यवाही करने/ आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत क्षेत्र मे शान्ति / कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में रविवार कोथाना श्यामपुर पुलिस के शेर सिंह का0 सिद्धार्थ कुमार नेचैकिंग के दौरान पुलिस चौकी लालढांग क्षेत्रान्तर्गत दलबीर सिंह पुत्र स्वo श्री अजीत सिंह निवासी ग्राम मीठीबेरी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को 50 पीस ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब माल्टा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।
श्याम पुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है।