समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के सौजन्य से गुज्जर बस्ती में  मेडिकल कैंप हुआ आयोजित।

ByDhan Singh Bist

Dec 11, 2023

समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के सौजन्य से गुज्जर बस्ती में  मेडिकल कैंप हुआ आयोजित।

समाजवादी पार्टी द्वारा चिकित्सकों की टीम के साथ ही विभिन्न कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

हरिद्वार की ग्राम पंचायत गैंडी खाता के वन गुर्जर बस्ती में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के सौजन्य से गुज्जर बस्ती में रविवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों ने बताया यह मेडिकल कैंप समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल के निर्देशानुसार वन गुर्जर बस्ती हरिद्वार में लगवाया गया।

 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया पार्टी द्वारा इस प्रकार के मेडिकल कैंपों का समय-समय पर आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत व लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल का कार्य करती है साथ ही उन्होंने बताया मेडिकल कैंप में सुयोग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों का चेकअप किया गया कैंप मेंआये लोगों की निशुल्क जांच कर निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया कैंप का लगभग 300 लोगों ने पहुंच कर निशुल्क चिकित्सा परामर्श व कैंप का लाभ उठाया । वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा चिकित्सकों की टीम के साथ ही विभिन्न कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैंप के सयोजक श्री संजय सिंह( प्रदेश मुख्य प्रवक्ता) श्री सलीम आलम (प्रदेश महासचिव) श्री वीरेन्द्र सिंह(प्रदेश सचिव) अध्यक्ष यामीन चेची (वन गुर्जर प्रकोष्ठ),पंडित कुलदीप शर्मा( प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता )साथ ही उपस्थित रहे श्री गुलफाम अली (जिला देहरादून प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा) साजिद अंसारी ( अध्यक्ष जिला हरिद्वार),राकेश पाठक( शिक्षक सभा अध्यक्ष) श्री शमशाद अंसारी( अल्पसंखयक प्रदेश प्रभारी) श्री दिनेश गिरी (लालकुआ), श्री नजाकत प्रधान,आदि सहित समाजवादी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *