पर्यावरण दिवस मनाया

ByDhan Singh Bist

Jun 5, 2023
सोमवार को पर्यावरण दिवस पर मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी ने कहा कि आज लगातार पेड़ों और जंगलों का दोहन किया जा रहा है, जो पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों से अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक-एक वृक्ष लगाने की अपील करने के साथ ही 10वीं और 12वीं में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकचंद भट्ट ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूनियन की ओर नई ऊर्जा और क्षमता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यूनियन लगातार पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में प्रयासरत रहती। श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने कहा कि पौधरोपण करना इतना आसान नहीं है, जबकि उनकी देखरेख करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम है। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में अंजुम, निशांत, देव पाल, बॉबी पाल, अबुल कादिर, छवि पाल, श्रेया जोशी, प्रशांत रतूड़ी, आशुतोष चौहान, निशू,, अर्शजीत कौर, आरएसएस के स्वयंसेवक देशराज सिंह, समाजसेवी मोहम्मद बशीर शामिल रहे।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव हरपाल सिंह,  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धन सिंह बिष्ट, सुनील शर्मा, प्रमोद गिरी, सूर्या राणा, मुकेश कुमार सूर्या, भाजपा लालढांग मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेंद्र सिंह नेगी, सुनील कुमार, लक्ष्मण कश्यप, राजीव लखेड़ा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *