गैंडी खाता के रिजवानअली ने हरियाणा में जीता गोल्ड मेडल
उत्तराखंड के हरिद्वा र जनपद के ग्राम पंचायत गैंडी खाता के रिजवानअली ने इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित हरियाणा के सोनीपत में 13 सितंबर से 16 सितंबर तक चली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग 59 किलोग्राम वर्ग में बॉडी वेट 56 किलो पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में 100 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया।
रिजवान अली की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता रिश्तेदार सहित उसके दोस्तों व क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं दी है।
रिजवान अली पुत्र मोहम्मद आलम गैन्डीखाता के तपड़ों वाली का निवासी है। शहीद मनोज सिंह राजकीय इंटर कॉलेज गैन्डी खाता से इंटर हैपास किया है तथा वर्तमान में ऋषिकेश से फिटनेस ट्रेनर का कोर्स कर रहा है ।