वन विभाग की टीम ने पकड़ा घोड़ा पछाड सांप। 

ByDhan Singh Bist

Oct 11, 2024

वन विभाग की टीम ने पकड़ा घोड़ा पछाड़ सांप। 

चिड़ियापुर ढाबे के पीछे निकला सांप। 

 

सांप को पकड़ कर वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र में छोड़ दिया। 

   चिड़िया पुर में ढाबे के पीछे सांप के निकलते ही ढाबे वालों में हड़कम्प मच गया।ढाबे पर सांप के निकलने का शोर मच जाने से आने जाने वाले लोगों को पता लगा लोग डर की वजह से सड़क से नीचे नहीं आ जा रहे थे ।

 सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे वन विभाग चिड़ियापुररेंज केवन आरक्षी रमेश कुमार व उनके सहयोगी गुड्डू सिंह सैनी ने सांप पकड़ने वाली छड़ियों के माध्यम से बड़ी मुश्किल से सांप पर काबू पाया।

 सांप को पकड़ कर वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र में छोड़ दिया। 

सांप के पकड़े जाने से ढाबे वालों ने राहत की सांस ली तथा वन विभाग की टीम का आभार जताया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *