थाना श्यामपुर पुलिस ने आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में आयोजित की गोष्ठी।
थाना श्यामपुर के प्रांगण में सोमवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित ज्वैलर्स, होटल–ढाबा व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के स्वामियो/संचालकों के साथ थानाध्यक्ष नितेश शर्मा द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में बोलते हुए थानाध्यक्ष ने सभी को आगामी त्यौहारो के सम्बन्ध में शान्ति, सुरक्षा व कानून, यातायात व्यवस्था बनाये रखने व अपने-अपने प्रतिष्ठानों में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क, सजग दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अपने प्रतिष्ठानों में अतिशीध्र ही सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित करने व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस का अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गई।
गोष्ठी में स्थानिय सम्भ्रान्त नागरिक, ग्राम प्रधान, सी0एल0जी0 सदस्य व विशेष पुलिस अधिकारियों को भी सम्मिलित किया गया। जिनसे भी त्यौहारी सीजन में पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
गोष्टी में प्रभारी चौकी चण्ड़ीघाट उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट व प्रभारी चौकी लालढांग उ0नि0 गगन मैठाणी व उ0नि0 मनोज रावत, म0उ0नि0 अंजना चौहान, श्यामपुर ग्राम प्रधान यशपाल चौहान गाजी वाली ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, भाजपा मंडल महामंत्री सुरेंद्र रावत तारा सिंह सुनील पाल गगन कर्णवाल, यशपाल रावत, सुरेंद्र सैनी, फहीम अंसारी कुलदीप सैनी ,गंभीर सिंह असवाल, आदि गोष्ठी में उपस्थित रहे।