रसियाबड़ झिलमिल झील जंगल सफारी पर्यटकों के लिए खोला

ByDhan Singh Bist

Oct 15, 2024

रसियाबड़ झिलमिल झील जंगल सफारी पर्यटकों के लिए खोला। 

   लालढांग

हरिद्वार वन प्रभाग झिलमिल झील रसिया बड यूनिट केउप वन क्षेत्राधिकारी हरीश चन्द्र जुयाल ने मंगलवार को फीता काटकर जंगल सफारी का उद्घाटन किया।

  सरकारी गाइड लाइन के अनुसार पर्यटकों के लिए झिलमिल झील खोलने से पहले कुछ तैयारियां, पुरी की जाती है उसके बाद ही पर्यटकों के लिए जंगल सफारी को खोला जाता है। 

 

विभाग द्वारा वाॅचिंग टावर  के साथ सैलानियों के ठहरने के लिए टेंटरूम वह हाईटेक शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है।

लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक की मरम्मत नहीं कराई गई है।  

   वन्य जीव प्रेमी और सैलानी मंगलवार को जंगल सफारी का आनंद लेने पहुंचे। करीब 22 किमी लंबे ट्रैक और घनघोर जंगल के बीच से होकर गुजरता यह दृश्य पर्यटकों को काफी रोमांचित करता है।

   रसियाबड यूनिट प्रभारी हरीश गैरोला ने बताया  हरिद्वार वन प्रभाग के  रसियाबड़ झिलमिल झील को जंगल सफारी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। 

  रसियाबडझिलमिल झील जंगल सफारी के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से हरिश्चंद्र जुयाल उपवन क्षेत्राधिकारी, श्रीमती सोनी देवी वन दरोगा, धर्मपाल सिंह रावत वन दरोगा, प्रदीप कुमार, विनोद सैनी,पूरनसिहं, वनआरक्षी व भोपाल सिंह ,असलम आदि वन्य कर्मियों के साथ पर्यटक उपस्थित रहे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *