हाईवे पर पशु वाहन चालकों के लिए बन रहे हैं मुसीबत।
लालढांग
हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर इस समय हाईवे पर पालतू गाय भैंस आदि पशुओं का हाईवे पर आकर हाईवे पर बैठे रहना हाईवे से यात्रा करने वाले वाहनों के लिए तो खतरा बने रहते हैं। कई बार वाहनों से आवागमन करने वाले वाहनों से टकराने हाईवे पर बैठे पशु दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत के मुंह में समा जाते हैं तथा कई बार पशुओं से छोटे वाहन बाइक सवार अचानक इन पशुओं के हाईवे पर आ जाने से टकरा जाते हैं जिसमें बाइक सवार संभल नहीं पाते हैं तथा चोटिल हो जाते हैं। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर पशुओं का अचानक हाईवे पर आ जाना वाहन चालकों के लिएआजकल बड़ी मुसीबत बनी हुई है गुरुवार को राजवीर सिंह नेगी हरिद्वार से कोटद्वार को कार से अपने परिवार के साथ जा रहे थे जैसे ही वह गैंडी खाता के पास लालढांग तिराहे के पास पहुंचे तो हाईवे पर बैठे गाय में बछड़ों से टकराते टकराते बच्चे उन्होंने बताया उन्होंने एकदम से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कर नियंत्रण पाया । राजवीर सिंह का कहना है हाईवे पर आने वाले पशु वन क्षेत्र के आसपास के गांव के पशुपालकों द्वारा पाले हुए पशु होते हैं। जिसके लिए इन आसपास के पशुपालकों के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाना आवश्यक है ।