DFOने कोटावाली नदी का किया स्थलीय निरीक्षण
कोटावाली नदी में शीघ्र ही वन विकास निगम द्वारा खनन चुगान का कार्य कराया जाना है
लालढांग।
हरिद्वार प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने एसडीओ संदीपाशर्माव विभागीय अधिकारियों के साथ चिड़ियापुर वन रेंज कार्यालय के वायरलेस सेट आदि केरखरखाव का औचक निरीक्षण किया
तत्पश्चात चिड़ियापुर रेंज के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो का दौरा कर कोटा वाली नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। नदी पर बने वन विकास निगम के खननचुगान के लिए तैयार गेट, कैमरे ,कांटा आदि तथा कोटावाली नदी में खनन चुगान के लिए की गई पिलर बंदी (सीमांकन) का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
कोटावाली नदी में शीघ्र ही वन विकास निगम द्वारा खनन चुगान का कार्य कराया जाना है जिसके लिए विभागीय तैयारी को जांचा परखा संतोष व्यक्त किया।
कोटा वाली नदी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ चिड़ियापुर वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला उपवन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार वन दरोगा धर्मपाल सिंह रावत वनआरक्षी रमेश कुमार तथा वन विकास निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
चिडियापुररेंज के वनक्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने बताया कोटा वाली नदी में शीघ्र ही वन विकास निगम द्वारा खनन चुगान कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।