काली मंदिर में बाबा बाल भगवान जी की याद में हुआ भण्डारा 

ByDhan Singh Bist

Oct 21, 2024

काली मंदिर में बाबा बाल भगवान जी की याद में हुआ भण्डारा 

प्राचीन काली मंदिर पर विशाल भंडारा करवा चौथ के दूसरे दिन किया जाता है। 

  लालढांग

लालढांग क्षेत्र के ग्राम लाहडपुर स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्राचीन काली मंदिर के महंत निर्मल मुनि द्वारा अपने परम पूज्य गुरुवर  बाबा बाल भगवान जी (सिद्ध कुटी) वालों की पुण्यतिथि पर उनकी याद में प्रत्येक वर्ष इस प्राचीन काली मंदिर पर विशाल भंडारा करवा चौथ के दूसरे दिन किया जाता है जो काली मंदिर के प्रांगण में आज दूर-दूराज से आए साधु संतो के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।

 प्राचीन काली मंदिर लाहडपुर के महंत निर्मल मुनि ने बताया पूज्य गुरुवर बाबा बाल भगवान जी की याद में हवन पूजन यज्ञ कर भंडारा आयोजित किया गया जिसमें संतों वभक्तो सहित क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर में हवन पूजन व भंडारे में मुख्य रूप से तपस्वी निर्मल मुनि जी ऋषिपाल चौधरी हस्तिनापुर, आदेश प्रधान जी खलीदपुर मेरठ महंत अमरनाथ जी महंत फतेह नाथ जी ईश्वर दास जी हरिदास जी, धर्मवीर दासजी शिदश्रोत वाले, (भगत बिट्टू चौधरी आकाश ठाकुर प्रीतम सैनी मुकेश सैनी श्याम सिंह आदि बड़ी संख्या में पहुंच कर संतो व भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *