उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया शानदार मंचन। 

ByDhan Singh Bist

Nov 9, 2024

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया शानदार मंचन। 

    9 नवंबर, 2000 को उत्तराखंड राज्य की  स्‍थापना हुई थी।

आज राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूर्ण हुए।

लालढांग। 

लालढांग क्षेत्र में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस  बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र की सरकारी गैरसरकारी संस्थाओं के साथ ही शिक्षण संस्थानों व क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रो पर राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया चिड़ियापुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को आंगनबाड़ी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वाराा बहुत ही सुंदरव आकर्षक वेशभूषा में मंचन कर केंद्र पर पहुंचे लोगों को मंत्र मुग्ध कर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया ।

केन्द्र पर पहुंचे लोगों द्वारा खुले मन से नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की जमकर सराहना की गयी।

उत्तराखंड स्थापना दिवस  पर  शेरसिंह राणा ,सुरेन्द्र रावत, भगवान सिंह बिष्ट, आदि ने उत्तराखंड के विषय में बताते हुए कहा उत्‍तराखंड को नया राज्‍य बने शनिवार को 24 साल पूरे गए। 9 नवंबर, 2000 को इसकी स्‍थापना हुई थी।

अलग उत्तराखंड राज्य के गठन में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। पलायन प्रभावित कई पहाड़ी जिलों में तो महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। इस कारण महिलाओं को पहाड़ के लोक जीवन की धुरी भी कहा जाता है। अच्छी बात यह है उत्तराखंड के अब तक के 24 साल के सफर में महिलाएं अब हर ऊंचाई को छूती नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *