एनयूजे उत्तराखण्ड का’हौसलों की उड़ान’ कार्यक्रम होगा कल। 

ByDhan Singh Bist

Nov 10, 2024

एनयूजे उत्तराखण्ड का’हौसलों की उड़ान’ कार्यक्रम होगा कल। 

हरिद्वार

उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) की हरिद्वार जनपद इकाई द्वारा *दिव्यांग प्रतिभाओं* को समर्पित ‘हौसलों की उड़ान’ कार्यक्रमकल सोमवार 11 नवंबर, 2024, पूर्वाह्न 10.30 बजे से एसएमजेएन पीजी कालेज सभागार, गोविंदपुरी, हरिद्वार में आयोजित हो रहा है।

 

 यूनियन केेे प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट व हरिद्वार जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या ने बताया नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के बैैैनर तले विगत 1 0 वर्षों से निरंतर आयोजित हौसलों की उड़ान का यह कार्यक्रम इस वर्ष का आयोजन : कल सोमवार 11 नवंबर, 2024, पूर्वाह्न 10.30 बजे से एसएमजेएन पीजी कालेज सभागार, गोविंदपुरी, हरिद्वार में आयोजित हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में यूनियन के सभी साथियों को अपने परिवार जनो एवं मित्रों सहित पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *