रवासन नदी के तीनों घाट खनन चुगान के लिए खोलें। 

ByDhan Singh Bist

Nov 13, 2024

 रवासन नदी के तीनों घाट खनन चुगान के लिए खोलें। 

उत्तराखंड वन विकास निगम हरिद्वार द्वारा रवासन नदी पर बने तीनों घाटों का किया रिबन काटकर शुभारंभ।

रवसान नदी के तीनों घाटों पर 150 वाहन स्वामियों ने कराया पंजीकरण। 

 

 लालढांग

हरिद्वार वन विकास निगम के डीएलएम प्रमोद नारंग व चिड़ियापुर वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने अधीनस्थों के साथ क्रमवार रवासन नदी के गेट नंबर 1 नौरंगाबाद गेट नंबर 2 हाईवे पुल के नीचे रवासन नदी पर बने गेट तथा लाल ढांग क्षेत्र के कटेबड खनन निकासी गेट का  रिबन काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। तीनों घाटों पर अभी तक 150 खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के स्वामियों ने खनन सामग्री ढोने के लिए अपने अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन वन विकास निगम में करवाया है। 

स्थानीय खनन कारोबारीयों द्वारा रवासन नदी पर बने तीनों गेटों को वन विकास निगम द्वारा खोल दिए जाने से खुशी जाहिर की है क्योंकि इस क्षेत्र के जायदातर लोगों की आजीविका का साधन खनन कारोबार पर ही निर्भर है। वही वन विकास निगम द्वारा कोटा वाली नदी के घाट को पहले ही खनन चुगान के लिए खोला जा चुका है। इस मौके पर उपवनक्षेत्राधिकारी बाबू सिंह, वन दरोगा गौतम सिंह राठौड़, वन विकास निगम के जीवन सिंह, विपिन कुमार व महिपालसिह, मनदीप सिंह, जसवीर सिंह, गुरविंदर सिंह, सुनील बिष्ट, योगराज सिंह, मिंटू मेहरा आदि उपस्थित रहे। 

 

हरिद्वार वन विकास निगम के डीएलएम प्रमोद नारंग ने बताया रवासन नदी के तीनों घाटों को खनन चुगान के लिए खोल दिया है तीनों घाटों पर 150 वाहन स्वामियों ने वाहनों का पंजीकरण करवाया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *