बस में भरी हुई थी 85सवारियां श्यामपुर पुलिस नेकर दी बडीकार्यवाही

ByDhan Singh Bist

Nov 13, 2024

 

बस में भरी हुई थी 85सवारियां श्यामपुर पुलिस ने कर दीबडीकार्यवाही

*ज्यादा सवारी भरने पर हरिद्वार श्यामपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*85 सवारियों भरी प्राईवेट बस को मौके पर ही किया गया सीज*

 

*मार्चुला बस दुर्घटना जैसी विभीषिका से बस संचालको ने नहीं ली कोई सीख* 

 

*मुनाफा कमाने के लिए 51 सवारियों में पास बस में ठूंस रखे थे 85 यात्री*

श्याम पुर

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विगत दिनों अल्मोडा जनपद में हुई सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत जनपद में ओवरलोड़ सवारी वाहनों की चैकिंग के निर्देश निर्गत किये गये थे। 

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना श्यामपुर पुलिस ने आज  चैकिंग करते हुए प्राईवेट बस नं0 UP20AT-4518 को रोककर चैक किया तो बस 51 सवारियों में पास थी, परन्तु बस के अन्दर 85 सवारियां खचाखच भरी हुई थी। बस चालक /परिचालक द्वारा सवारियों को सीटों पर एक दूसरे की गोद में तथा बस के पायदान पर भी बैठाया हुआ था। 

 

जिस पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उक्त बस का मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालान कर मौके पर सीज कर बस को थाना श्यामपुर में दाखिल कराया गया है। 

 

*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 मनोज रावत2- अ0उ0नि0 विरेन्द्र सिंह गुंसाई3- का0 रमेश सिंह4- का0 राजेन्द्र नेगी 5- का0 कृष्ण कुमार6- का0 चालक मोहन सिंह रावत शामिल थे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *