लाहडपुर में बीएसएनएल टाॅवर से मोबाइल सेवा शुरू

ByDhan Singh Bist

Nov 16, 2024

लाहडपुर में बीएसएनएल टाॅवर से मोबाइल सेवा शुरू 

लालढांग

ग्रामीणों के फोन में आया सिग्नल जताई खुशी। 

 

लाहडपुर पंचायत के ग्रामीणों  की वर्षों से चली रहा रही गांव में बीएसएनएल का टाॅवर लगाकर कनेक्टिविटी की प्रमुख मांगों में से एक मांग आज साकार हो गई। 

 भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों की लंबे समय से क्षेत्र में कनेक्टिविटी न होने की मांग को लाहरपुर गांव में बीएसएनल का टावर लगाकर आज सुचारु से इस टावर से कनेक्टिविटी का सुभांरम्भ कर दिया गया है बीएसएनएल के टावर से आज ग्रामीणों के फोन में सिग्नल आ जाने से ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए आशा व्यक्त की है कि अब हमारे गांव में मोबाइल फोन शो पीस बनकर नहीं रहेंगे तथा अब हम लोगों को समय समय पर मोबाइल फोन से आपात स्थिति व रिश्तेदार आदि जगह पर बातचीत करने के लिए आसानी हो जाएगी ग्रामीणों ने गांव में लगे टाॅवर से सिग्नल शुरू होने पर खुशी जतायी है। तथा आशा व्यक्त की है कि भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा उनके गांव को इस टावर अच्छी सेवा मिलेगी जिसका लाभ ग्रामीणों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा। 

गांव में टॉवर लग जाने व सिंग्नल शुरू हो जाने से खुशी जताने वालों में मुख्य रूप से सुशील कुमार प्रीतम सैनी अर्जुन सैनी लक्ष्मण सैनी शेर सिंह राहुल सैनी अरुण सैनी ऋषि राम सैनी सीताराम किलो देवी चमन देव निर्मला देवी सौरभ सैनी आदि ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।

 बीएसएनएल के एसडीओ कंचन कांत ने बताया लाहडपुर में बीएसएनल के टावर से सेवाएं शुरू कर दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *