जागरूकता शिविर में विधिक सेवाओं के लाभ दी जानकारी

ByDhan Singh Bist

Nov 22, 2024

जागरूकता शिविर में विधिक सेवाओं के लाभ दी जानकारी। 

 लालढांग

 राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के सहयोग से नागरिकों को निशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पैरा लीगल वालंटियर मुकेश कुमार ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों और सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मुकेश कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नागरिकों को नि:शुल्क कानूनी सलाह, मुकदमों में सहायता और न्यायालय में पैरवी जैसी सेवाएं प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह सेवाएं विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं, ताकि वे न्याय की प्रक्रिया में भाग ले सकें। उन्होंने विधिक सेवा प्राप्त करने की पात्रता, प्रक्रिया और इसके लाभों पर भी विस्तार से चर्चा की।

इस बीच, वॉलंटियर मुकेश कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अध्यापकों द्वारा विधिक सेवाओं से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी वर्ग से हो, इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है, बशर्ते वह प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करता हो।

शिविर ने यह संदेश दिया कि कानूनी सहायता तक पहुंच आज के समय में सभी के लिए संभव है और इसे हर जरूरतमंद नागरिक तक पहुंचाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार का प्राथमिक लक्ष्य है। इस तरह के शिविर समाज में कानूनी जागरूकता फैलाने और नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाने में अत्यंत प्रभावी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *