छात्र-छात्राओं को  आपदा से निपटने के गुर सिखाये।

ByDhan Singh Bist

Nov 22, 2024

छात्र-छात्राओं को  आपदा से निपटने के गुर सिखाये। 

 लालढांग

  गैन्डीखात्ता के शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्र वार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 15वीं वाहिनी, गदरपुर, उधम सिंह नगर इकाई द्वारा आपदा प्रबंधन पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व उप निरीक्षक राजकुमार ने सेनानायक सुदेश कुमार दयाल के कुशल निर्देशन में किया। इस दौरान एनडीआरएफ टीम ने छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन से जुड़े कौशल और आपदा के समय उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने के तरीके सिखाए।

कार्यशाला में टीम सदस्यों ने हार्ट अटैक, गला चौक होना, ब्लीडिंग कंट्रोल, और आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों में उठाए जाने वाले त्वरित कदमों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बाढ़, भूकंप और अन्य आपदाओं के दौरान सुरक्षित बचाव के लिए उपयोगी उपाय भी बताए गए। एनडीआरएफ टीम ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन किट और सरल संरचनाएं तैयार करने की विधि का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बधानी, विद्यालय प्रवक्ता संतोष सिंह रावत, प्रकाश चंद्र देवराड़ी, सीताराम, अजीत कुमार यादव, उदय चंद, चेतना चौहान, अजय कुमार शर्मा, मनोज कुमार, ललित बिष्ट, संजीव मिश्रा, मंजू बिष्ट आदि अध्यापक और अध्यापिकाओं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। एनडीआरएफ टीम के सदस्यों में उप निरीक्षक राजकुमार, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल प्रविंद्र रावत, धनगिरी, पवन चौहान, पवन मेहर, हनुमान, साक्षी शर्मा और अनिल बिलोरी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *