सजनपुरपीलीमें दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ।
लालढांग।
हरिद्वार जिला परियोजना प्रबंधक व (REAP / ग्रामोत्थान परियोजना) के निर्देशानुसार* विकासखंड बहादराबाद के *अभिनन्दन CLF* के प्रगतिशील पशुपालक महिला किसानों के लिए दो दिवसीय चारा उत्पादन एवं साइलेज मेकिंग पर आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को सजनपुर पीली गाँव के , पंचायत भव न में किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को चारा उत्पादन की नवीनतम पद्धतियों से परिचित कराना था, जिससे वे पशुओं के लिए पौष्टिक और गुणवत्ता वाला चारा उत्पादन कर सकें।प्रशिक्षण शिविर में 20 पशुपालक प्रगतिशील किसानों ने सक्रिय भागीदारी निभायी।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन विकासखंड – खानपुर से *कुलदीप सिंह,(सहायक विस्तार -कृषि एवं पशुपालन)द्वारा मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। CLF की अध्यक्ष श्रीमती शान्ति देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।