रिजवान ने पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस में 105 kg उठाया गोल्ड मेडल पाया

ByDhan Singh Bist

Nov 25, 2024

रिजवान ने पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस में 105 kg उठाया गोल्ड मेडल पाया

लालढांग

 

पंडित नारायण दत्त तिवारी यूथ हॉस्टल हरिद्वारमें रविवार को आयोजित हुई चौथी इंडियन कप बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2024 पावरलिफ्टिंग जूनियर प्रतियोगिता में गैंडी खाता के वन गुर्जर समाज के रिजवान अली ने 60 किलो भार वर्ग में पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस में 105 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीता।

 

 सोमवार को रिजवान अली जैसे ही गैंडीखाता के तपड़ों वाली अपने गांव पहुंचे तो उनके सगे संबंधी नाते रिश्तेदार यार दोस्तों द्वारा उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया जो सोमवार को उनके घर पहुंचने से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा रिजवान अली ने बताया उनकी इस मेहनत का सारा श्रेय उनके माता-पिता को जाता है जिन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी मुझे हमेशा खेलने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं। रिजवान अली लालढांग क्षेत्र के गैंडीखाता पंचायत के तपड़ों वाली के वन गुर्जर समाज के मोहम्मद आलम के पंच पुत्र दो पुत्री है रिजवान अली तीन भाइयों व एक बहन से छोटाहै उससे छोटे एक भाई व एक बहन है। रिजवान अली के पिता का कहना है रिजवान को बचपन से ही खेल कूद में विशेष रूचि थी संसाधनों के अभाव में भी रिजवान अली बेहतर से बेहतर करने की अपनी कोशिश में लगा हुआ। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *