जनहित में बारात घर का किरायान्यूनतम रखा जाएः हर्ष सिरोही
लालकुआँ
लालकुआं नगर में लाखों की लागत से बना पंडित नारायण दत्त तिवारी बारात घर क्षेत्रवासियों के लिए केवल सफेद हाथी साबित हो रहा है। यह कहना है हर्ष सिरोही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष का तथा उन्होंने कहा नगर पंचायत द्वारा संचालित इस बारात घर का किराया बहुत अधिक होने के कारण अधिकांश क्षेत्रवासी इसमें अपने शादी व अन्य समारोह के कार्यक्रम आयोजित करने में असमर्थ हैं। वहीं उचित रखरखाव ना होने के चलते यह बारात घर खस्ताहाल होता जा रहा है।उक्त बारात घर को संचालित कर रहे नगर पंचायत प्रशासन को जनहित में बारात घर का किराया 15500 के स्थान पर न्यूनतम रूपये रखा जाए ताकि गरीब और कमजोर तबके लोग उक्त बारात घर का लाभ उठा सकें
लालकुआं नगर वासियों के मुताबिक क्षेत्र के लोगों के शादी-विवाह एवं अन्य समारोह के आयोजन के उद्देश्य से लाखों रूपये खर्च कर लालकुआं के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में बनाए गए पंडित नारायण दत्त तिवारी मैरिज हाॅल का किराया नगर पंचायत द्वारा 15500 रूपये निर्धारित किया गया है। बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अलग से रकम चुकानी पड़ती है। जो आम नगर वासी के बजट से बाहर है। जनहित में इस बारात घर का किराया न्यूनतम होना चाहिए जिससे क्षेत्रीय लोग इस बारात घर का लाभ उठा सकें।