*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कबड्डी प्रतियोगिता कराई आयोजित
लालढांग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लालढांग खण्ड द्वारा ज्ञानदीप कन्या इण्टर कॉलेज लालढांग में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।प्रतियोगिता का शुभारंभ ज्ञानदीप इण्टर कॉलेज के अंग्रेजी के प्रवक्ता सुभाष सैनी व भोला सिंह नेगी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामनारायण बिल्जवान ने किया।
सुभाष सैनी ने युवाओं को खेल के प्रति प्रोसाहित किया एवं रामनारायण ने भारतीय संस्कृति जुड़े रहने का आवाहन किया।इसमें कुंवर प्रभा डिग्री कॉलेज प्रथम स्थान,ज्ञानदीप इण्टर कॉलेज दो टीम ने प्रतिभाग किया द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी टिम 15 दिसम्बर को जिला स्तर पर खेलेगी।इस मौके पर खण्ड शारीरिक प्रमुख रोहित,खण्ड व्यवस्था प्रमुख कमल,खण्ड सेवा प्रमुख दल सिंह,खण्ड सम्पर्क प्रमुख देशराज सिंह,मंडल कार्यवाह लालढांग धर्मेंद्र,मंडल शारीरिक प्रमुख श्यामपुर सुशील कुमार पाल,योगेश,नारायण,नरेंद्र, आदि मौजूद रहे।