आम आदमी पार्टी का जिला कार्यालय हल्द्वानी में खुला।
हल्द्वानी/नैनीताल
आम आदमी पार्टी नैनीताल जिले का जिला कार्यालय हल्द्वानी में खोला गया जिलाकार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर द्वार किया गया।
जिला कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अगामी निकाय चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी कार्यकर्ता द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा गया जल्द से जल्द चुनाव समिति बनाने और निकाय में दावेदारों की सूची तैयार करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो को दिशा निर्देश दिया गया। जिससेे समय पर सभी कार्य पूर्ण कर चुनाव में पूर्ण दमखम के साथ एक जुट होकर चुनाव रणनीति बनाकर चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को पूर्ण सफलता प्राप्त हो ।
कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री डीएस कोटलिया प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कादिर नैनीताल जिलाध्यक्ष हर्ष सिरोही, जिला संगठन मंत्री पंकज कुमार जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार जी मोहनी देवी जी ममता जी जिला मीडिया प्रभारी रिहाना हरीश पांडे नजाकत , रोहित , अनीस, आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।