12 वर्ष से फरार वारंटी को श्यामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालढांग
हरिद्वार जनपद की थाना श्यामपुरने मुखबिर की सूचना पर तीन मार्च को कर्णप्रयाग बाजार जनपद चमोली से वारंटी अब्बलसिहंं को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश कर दिया है।
श्याम पुर पुलिस के अनुसार वन्य तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वर्ष 2013 में रमेश रावत व अब्बल सिंह को 03 गुलदारों की खाल, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये थी, के साथ दबोचकर जेल भेजा गया था। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से आरोपी अब्बल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम डिम्मर (खिला) पो0ऑ0 सिमली पट्टी चाँदपुर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली न्यायालय में उपस्थित ना होकर 12 वर्षों से स्थान बदल- बदलकर लगातार फरार होकर पुलिस से छिप रहा था। पुलिस द्वारा फरार चल रहे अब्बल सिंह की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने के लिए भी न्यायालय से आदेश भी प्राप्त किया गया था।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया एक वारंटी को गिरफ्तार कर फिर से न्यायालय में पेश किया गया है।