लालढांग में बजरंग दल ने राम नवमी पर शोभायात्रा निकाली
लालढांग
लालढांग में बजरंग दल द्वारा राम नवमी के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी।शोभायात्रा में श्री राम जी की भव्य झांकी के साथ जय श्री राम के जयघोष के साथ श्री भोलासिहं नेंगी सरस्वती शिशु मंदिर से शुभारंभ होकर लालढांग बाजार होते हुए गांधी चौक में शोभायात्रा का समापन हुआ।शोभायात्रा का बाजार में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक बजरंग दल अनुज वालिया, जिला मंत्री बजरंग दल जेविन्दर तोमर, जिला सह संयोजक हिमांशु सैनी रहे।
शोभायात्रा के आयोजकों में गौरव ठाकुर,शुभम नाथ, पंकज भेड़वाल, हर्ष कुमार,प्रिंयांशु रावत, अंकित सैनी, गौरव कुमार,कपिल कांडपाल, सचिन रावत, दल सिंह सैनी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।शोभायात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़ भाग लिया।