महाविद्यालय मेंअभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक का हुआ आयोजन
लालढांग
राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी ,हरिद्वार में महाविद्यालय में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ के सदस्य डॉ. देशराज सिंह के द्वारा बताया गया कि यह बैठक महत्वपूर्ण बिंदु महाविद्यालय में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर आयोजित की जा रहीं है। अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन जी के द्वारा छात्रों को महाविद्यालय उपस्थिति को लेकर सीसीटीवी की सुविधा न होना, महाविद्यालय पहुचने के लिए पब्लिक वाहन की समस्या, जंगली जानवरों का भय, नेटवर्क की समस्या आदि छात्रों के समक्ष आने वाली कुछ समस्याएं प्राचार्या के समक्ष रखी । प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने बैठक में आश्वासन दिया कि कॉलेज स्तर की समस्याओं को शीघ्र हल किया जाएगा
०अभिभावक-शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि महाविद्यालय में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति हेतु स्थानीय अभिभावकों से संपर्क कर प्रयास किया जाएगा। अंत में प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना गौतम के द्वारा सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्र मोहन, ताराचंद, सुनीता शर्मा, अरविन्द वर्मा ,देशराज सिंह, सुनीता बिष्ट एवं शशिधर उनियाल उपस्थित रहे।